भटनी क्षेत्र में छठ महापर्व पर महिलाओं ने बाजार में खूब खरीदारी की।
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
देवरिया भटनी विकासखंड क्षेत्र के नगर पंचायत में छठ त्यौहार को लेकर बाजार में खरीदारी करने के दिन शनिवार को नगर पंचायत में काफी भीड़ उमड़ी।
लोगों द्वारा मार्केट में गेहूं ,सूप दलिया व फल ,वस्त्र सहित पूजन सामाग्रीयो की खरीदारी की। बाजार में दुकानदारों ने अच्छी खासी तैयारी भी कर रखी थी जिसमें लौकी के दामों में भारी उछाल रहा लौकी की कीमत ₹30 किलो से लेकर ₹50 किलो तक रही।
दुकानदारों ने कहा कि पानी वाले नारियल ,अदरक ,हल्दी अरबी, गागल बड़ा नींबू टॉप नींबू, छोटा नींबू, हल्दी पात, अनानास गन्ना, नारियल, कमरख, स्टार फ्रूट आंवला ,कन्द् मूल ,प्लम्ब फल, ड्रैगन फ्रूट ,रामफल ,अंगूर, केला संतरा ,सुथनी कलश्, धूप की लकड़ी, माला, फूल तथा पूजन के लिए अन्य सामग्री की भारी मांग रही, क्षेत्रों के सभी बाजारों में छठ महापर्व की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ रही।
इनमे गांधी चौक ,सब्जी मंडी,राम लीला मैदान,विकास चौक ,नकहनी चौराहा, छोटी गंडक नदी पुल पर,घाटी बाज़ार,खोरिबारी रामपुर,एकला आम,आदि प्रमुख बाज़ारो की भी रौनक बढ़ गयी है महंगाई के वावजूद भी व्रत की आस्था उस पर भारी पड़ती दिख रही है। दुकानदार भी ज्यादा नफा नुकसान की चिंता किए बगैर छठ व्रतियों को जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहे है।
इसी क्रम में सुरक्षा के लिहाज से भटनी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।