गुरसराय(झांसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गुरसराय द्वारा विजडम बायोलॉजी संस्थान में असीमित प्रतिभा के धनी महान राजनीतिज्ञ आदिवासी धर्म एवं संस्कृति के अग्रदूत बाबा कार्तिक उरांव जी की जयंती बढ़े उत्साह के साथ मनाई गई।
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं तहसील संयोजक हरिशचंद्र नायक ने कार्तिक उरांव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक जनजाति क्षेत्र से निकल कर कार्तिक उरांव कैसे भारत के लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा के सदस्य बने व उसके बाद कैसे समाज सेवा व देश सेवा में खुद को लगा दिया ।
अपने जनजाति क्षेत्र में सबसे अधिक व सबसे पहले शिक्षित व्यक्ति थे । इस दौरान नगर उपाध्यक्ष विनय प्रकाश पटेल, नगर सहमंत्री आयुष त्रिपाठी, नगर सहमंत्री सत्यम सोनी, नगर कार्यकारणी सदस्य पारस नायक, अवनीश देवलिया, राजीव सोनी आदि मौजूद रहे।