• सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के मौके पर थानाध्यक्ष समथर द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल

रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के मौके पर थानाध्यक्ष समथर सत्य प्रकाश शर्मा व पूरी टीम के द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल जिसके दौरान आज थानाध्यक्ष समथर ने नगर में संचालित जिया टैलेंट डे बोर्डिंग स्कूल के बच्चों से की सीधी मुलाकात और बातों बातों में उन्होंने बच्चों को सड़क पर सुरक्षित चलने और यातायात के नियमों को बड़ी सरल भाषा मे समझाया ।

बच्चों को डू और डोंट्स के सही मायने बताए। वहीं यातायात के दौरान अंजान व्यक्तियों से खाने पीने की सामग्री ना लेने को कहा।

बच्चों से सीधे संवाद के दौरान साइबर क्राइम व इससे जुड़ी घटनाओं से भी सीख लेने को कहा।

पहले भी कई बार अपने सरल हृदय व सुव्यवस्थित कार्यशैली के कारण चर्चा में रहने वाले थानाध्यक्ष समथर सत्य प्रकाश शर्मा व उनकी टीम का विद्यालय के प्रबंधक मंजर व स्कूल के बच्चों ने अभिवादन करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर चलने की शपथ ली।

Share.