ग्राम उजयान में मगरमच्छ निकलने से खलबली का माहौल
रिपोर्ट: आयुष त्रिपाठी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
टहरौली ( झांसी )। तहसील टहरौली अंतर्गत बेतवा नदी किनारे बसे ग्राम उजयान में मगरमच्छ निकलने से खलबली का माहौल हो गया।
रात में एक बाड़े में मगरमच्छ पहुंच गया जिसके भय से वहां बंधे जानवर रस्सी तोड़ कर भागने लगे और शोर मचाने लगे जब वहां ग्रामीण पहुंचे तो वहां मगरमच्छ पाया। जिसके बाद आनन फानन में वहां पहुंचे ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह बुंदेला, कुलदीप सिंह, शिवाजी राजा, सोनू, राजदीप ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। तब जाके ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पुलिस टीम में अजीत शर्मा चौकी इंचार्ज, दिनेश, राव कुमार, रघुनाथ सिंह शामिल रहे। जबकि वन विभाग की टीम में आर के सोनकर क्षेत्रीय वन अधिकारी चिरगांव, छोटे लाल, रामकिशोर, घनश्यामदास, आशीष दुबे, प्रेम बाबू, हरपाल सिंह मौजूद।