सेमरी टोल प्लाजा एंबुलेंस फिर बनी राहगीरों के लिए विशेष सुविधा।
■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: पंकज रावत focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■
सेमरी टोल प्लाजा के पास हुई बाइक सवार में टक्कर। बताया जा रहा है यह घटना उस समय की है जब दंपत्ति चिरगांव से अपने गांव अमरा की ओर जा रहे थे वही अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से आत्माराम उम्र 67 साल पत्नी उमा देवी उम्र 65 साल तथा 5 साल की पोती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा सेमरी टोल प्लाजा एंबुलेंस प्रबंधक नीरज उपाध्याय पैरामेडिकल ऑफीसर को दी गई तत्काल अपनी टीम ड्राईवर दीपक सिंह हेल्पर राहुल के साथ मौके पर पहुंचे उनका प्राथमिक उपचार करते हुए चिरगांव सी. एस. सी में भर्ती कराया गया जहां पर घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें झांसी इमरजेंसी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।