श्री कृष्णा प्रणामी धर्म द्वारा सत्संग प्रवचनों का आयोजन
रिपोर्ट : विवेक तिवारी
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
जिला झांसी के ग्राम साकिन में प्रणामी संप्रदाय द्वारा वाणी तथा सत्संग का आयोजन रामदास कुशवाहा के यहां तीन दिवसीय आयोजन बड़े ही सुंदर ढंग से चल रहा है।
जिसमें कानपुर देहात जटिया पुर मंदिर से पुजारी जी महाराज एवं सर्व धर्म प्रेमी जनों के द्वारा कार्यक्रम को प्रसारित किया जा रहा है।
इस अवसर पर लाल जी गुर्जर मोहर सिंह नरोत्तम सिंह गुर्जर श्यामानंद जी प्रतिपाल सिंह कृष्णानंद जी राजेंद्र सिंह गुर्जर रामअवतार राम सिया प्रजापति हरनारायण कुशवाहा राज शरण जी महाराज शीलू कुरेले राजेश कुशवाहा श्याम बिहारी रामदास तथा बाहर से आए रामदयाल प्रणामी सुंदर प्रणामी जगदीश प्रसाद ओम प्रकाश हरगोविंद पुजारी महाराज जटिया पुर मलखान सिंह रामप्रसाद मूलचंद गुलाब सिंह वीरेंद्र सिंह अतर सिंह रामबाबू विजय राम मुन्नालाल आदि समस्त सुंदर साथ भारी संख्या में उपस्थित रहे।