एम एस डी महाविद्यालय मे पेंटिग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
उरई जालौन एम एस डी महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर मे संरक्षक विजय सिंह एडवोकेट के दिशा निर्देशन मे पेटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।
जिसमे शिल्पी जाटव प्रथम, शिप्रा पटेल द्वितीय, मुस्कान लखेरे तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता का सफल संचालन किया ब्रजपाल सिंह, राघवेन्द्र सिंह डी एल एड प्रभारी मनोज निरंजन, डा संतोष कुमार निरंजन साधना, आरती, सरोज लता, रेखा निरंजन आदि ने किया।
सभी को शुभाशीष दिया प्राचार्य डा भंवर सिंह एडवोकेट ने।