अमरगढ़ के रामबाणा धनुषधारी मंदिर पर श्रीमान रामचरित मानस सम्मेलन

रिपोर्ट  : पंकज रावत focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

झांसी चिरगांव के अमरगढ़ के रामबाणा धनुषधारी मंदिर पर श्रीमान रामचरित मानस सम्मेलन चल रहा।

जिसमें दूर दूर से आए महंत द्वारा भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन किया जा रहा।

कथा का आयोजन महंत प्रभु दास जी महाराज रामबाणा अमरगढ़ द्वारा किया जा रहा है

मानस प्रवक्ताओ में श्री108 श्री महंत विश्वभूषण दास जी महाराज चिरगांव, श्री 108 श्री महंत महावीर दास ब्रह्मचारी जी महाराज परीक्षा,श्री 108  महंत श्री राघवदास जी महाराज ,श्री108 महंत श्री कल्याण दास जी महाराज अयोध्या, श्री महंत साकेतादास जी महाराज,

श्री राजेश पाठक रामायण श्री महेंद्र मिश्रा रामायण,श्री संतोष रामायणी, श्री मालती रामायणी, कथा यजमान निशा दीपनारायण यादव  द्वारा भगवान श्री राम की आरती की गई साथ ही समस्त ग्रामीण कथा पंडाल में मौजूद रहे।

Share.