पाल समाज ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि को सम्मानित किया।
रिपोर्ट: जहूर अहमद खान साकिन
झांसी झांसी जिले के मोठ तहसील के समथर मे संकट मोचन मन्दिर पर पाल समाज ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजू पाल, जिला प्रतिनिधि अवधेश अग्रवाल का फूल माला पहिनाकर व अंग वस्त्र ओढाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान रमेश पाल, संत रामपाल पाल, कढोरे पाल, दुर्गा पाल सहित बडी संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित रहे।
स्वागत समारोह का कुशल संचालन किया शिशुपाल बडोखरी ने!
जहूर अहमद खान साकिन