आई टच फाउंडेशन के पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन सलेमपुर के सांसद श्री रमाशंकर विद्यार्थी के हाथों हुआ संपन्न

आई टच फाउंडेशन के चौथी वर्षगांठ पर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन सलेमपुर के सांसद श्री रमाशंकर विद्यार्थी के हाथों संपन्न हुआभाटपार रानी तहसील ता तायर बुजुर्ग में पहली बार आई टच हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया।जिसमें बहुत सारी सुविधाएं से लैस यह हॉस्पिटल यहां के लोगों के लिए बहुत ही सुविधाजनक और बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और अच्छी से अच्छी सुविधाये मरीज को दिया जाएगा ताकि देवरिया गोरखपुर किसी मरीज को जाने की जरूरत ना पड़े यही उद्देश्य लेकर आई टच फाउंडेशन का उद्घाटन किया गया।

Share.