नवरात्रि को लेकर थाना एट कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक

एट नवरात्रि को लेकर थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

उन्होंने आपसी प्रेम , भावना व भाईचारे के साथ नवरात्र त्योहार को मनाने की बात कही। त्योहारों को देखते हुए कहा पर्व ओर त्योहार हमारी गौरव शाली भारतीय संस्कृति का प्रतिविम्ब करते हैं। उन्होंने कहा ज्यादातर लोग समाज मे शांति प्रिय होते हैं।

यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी को दिखता हैं तो पुलिस को सूचना दे। साथ मे ही आस पास के धर्म गुरुओ के साथ मंदिर मस्जिदों पर लोड स्पीकर तेज गति से ना बजाएं यह फैसला उच्चतम न्यायालय का है इसका पालन करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी , क्षेत्र मे कहीं जुआ सट्टा शराब का कारोबार अगर कहीं होता है तो कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा

इस समय विनय पाठक प्रधान विटारा कमलेश कुशवाहा प्रधान राहुल उपाध्याय जहीर मोहम्मद इस्माइल चाचा अभिषेक शर्मा नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे । पीस कमेटी की अध्यक्षता थाना प्रभारी रूप कृष्ण त्रिपाठी , एस आई वेद प्रकाश मिश्रा, एस आई राजेश सिंह, एस आई मोहम्मद वसीम , एसआई शिवकरण एसआई सुनील सैनी व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे ।

Share.