स्टेट हाइवे के कर्मचारियों की लापरवाही को भुगत रहे है राहगीर वेतवा पुल के पास दक्खनी बबूल का वना जंगल हादसों को देता है निमंत्रण
पूँछ झाँसी अच्छी व साफ सुथरी सड़के राहगीरों की मंजिल को आसान बना देती है वही दुर्गम व झाड़ झक्कड़ युक्त सड़के राहगीरों की मंजिल को और भी कठिन बना देती है कस्वे के पूँछ से एरच रोड जो कि अब स्टेट हाइवे टीकमगढ़ से दबोह के लिए बनाया गया है स्टेट हाइवे पर पर बने वेतवा पुल के समीप मोड़ है वही ब्रिज के समीप ही भारी मात्रा में दक्खिन बबूल के पेड़ हो गए है जिससे सामने बाले वाहन तो स्पष्ट रूप से दिखते ही नही है वही रोड पर लटक रहे काटे युक्त डालो से रगड़ कर या फिर बचने के चक्कर मे हादसों का शिकार हो जाते है इसके क्रम में मथुरा निवासी विनोद कुमार फौजी थाना एरच में कांस्टेवल के पद पर नियुक्त है बिगत 23 अक्टूबर वाहन से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गया जानकारी के मुताविक जिसका उपचार अभी दिल्ली में जारी है बताते चले कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू राजा के द्वारा केई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों के कान पर जू तक नही रेगा उक्त पेड़ अभी तक स्टेट हाइवे पर अपनी छत्र छाया बनाये हुए है लोगो ने अविलंब पेड़ कटवा कर रास्ता को साफ करवाये जाने की मांग की है
रिपोर्ट पं रिंकू महाराज पूंछ