उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit) को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में 15 और 16 सितंबर को SCO की बैठक होने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी जी 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए उज्बेकिस्तान में होंगे

 इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात होगी.

पुतिन, जिनपिंग से होगी PM मोदी की मुलाकात

एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 उज्बेकिस्तान के समरकंद में होगा.

इस दौरान सबकी निगाहें पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात पर टिकी होंगी. शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है.

क्या है SCO है 

एससीओ का विस्तार रूप शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) है. शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की स्थापना साल 2001 में हुई थी. रूस, चीन, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान और किर्गिज गणराज्य ने शंघाई में इसकी स्थापना की थी. ये संगठन मुख्य रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों और विकास पर ध्यान फोकस करता है. भारत 2005 में SCO में पर्यवेक्षक बना और 2017 में पाकिस्तान के साथ सदस्यता प्राप्त की.

एससीओ समिट 2022 का एजेंडा क्या?

एससीओ समिट 2022 (SCO Summit 2022) में रूस और यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) का मसला अहम एजेंडे में शामिल होगी. रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन पर हमले से बने भू-राजनीतिक संकट को लेकर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. युद्ध में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है. जंग की वजह से खाद्य संकट भी गहरा गया है. पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के राष्ट्रपति यूक्रेन में जंग के मसले पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मिलकर कुछ अहम और ठोस पहल कर सकते हैं

Share.