रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
टी-20 आई क्रिकेट में भारत के लिए पहला अर्धशतक जड़ने वाला दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट साल 2015 में खेला था।
इसके बाद से भारतीय टीम में इन्हें कभी नहीं चुना गया। 36 साल के उथप्पा उस टीम का हिस्सा थे, जो महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीती थी।
उथप्पा ने ट्विटर पर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, “अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। सभी अच्छी चीजों का अंत होता और मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी को धन्यवाद।
छोटे से करियर में खूब की गेंदबाजों की धुलाई
36 वर्षीय रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में सिर्फ 20 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। उथप्पा साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने अपने 16 साल के लंबे करियर में भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 मुकाबलो में 25 की औसत से 1200 से अधिक रन बनाए। लेकिन उथप्पा ने आईपीएल में 200 से अधिक मुकाबले खेले और करीब 5000 हजार रन बनाए।