अमीटा रोड पर हुई छात्रा की हत्या का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे पुलिस ने किया हाफ इनकाउन्टर
उरई जालौन गत दिवस अमीटा गांव के पास हुई छात्रा की हत्या को लेकर पुलिस हुई सक्रिय और हत्यारे को किया घायल अवस्था मे गिरफ्तार! प्रभारी निरीक्षक एट व एस ओ जी / सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हत्यारोपी को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया।
हत्यारोपी का कहना है कि मैने शराब के नशे मे आकर ये कदम उठा दिया, शराबी युवक एट से कोच जाने के लिये बैठा था पर गलत विचार आने पर वह अमीटा के पास उतर गया और इस घटना को अंजाम दे डाला।
पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने पत्रकारों को इस प्रकार बताया