दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का साकिन ग्राम मे हुआ आयोजन
झांसी झांसी जिले के मोठ तहसील के ग्राम साकिन मे दो
दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन मुजफ्फरनगर एवं सोनीपत के बीच खेला गया
जिसमें प्रमुख टीमें हरियाणा लखनऊ ,आगरा ,झांसी, रोहतक ,मुजफ्फरनगर ,सोनीपत, क्षेत्रीय टीमें ख़ुटेला,साकिन, डिकोली प्रमुख टीमें रहीं मुजफ्फरनगर की टीम प्रथम विजेता उप विजेता टीम सोनीपत की रही
प्रथम विजेता टीम को ₹11000 रुपए का पुरस्कार एवं उप विजेता टीम को 7100 रुपए का पुरस्कार दिया गया
इसमें विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शैली रहे ।
उदघाटन वकील अहमद प्रधान , जयपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य साकिन ने संयुक्त रुप से किया।
समापन किया महमूद खान नेता बसपा ने! अतिथियों का स्वागत गुफरान अहमद सैफ खान गाजी उमर सलमान खान ,अर्शिल खान द्वारा किया गया ! कार्यक्रम का संचालन किया कमेंटेटर खेमराज सिंह पाल व पहलवान डिकोली जमाल खान ने।
रेफरी टीम में प्रेम सिंह यादव ,झांसी प्रेमानंद कुमार सेमरी, सुरेन्द्र प्रजापति, बंदा बहन कुमकुम प्रजापति मोठ नबीन यादव सेमरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे कबड्डी टूर्नामेंटका आनंद सभी क्षेत्रवासी एवं गांव वासियों ने लिया कार्यकर्ता के रूप में शकील अहमद रब्बानी उल्ला प्रधानाचार्य कन्या प्राथमिक विद्यालय ,नजीम का मेंबर, खलील खान पूर्व अध्यापक अटा एवं सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।