पुआल की ढेर में मिला शव , शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस।
*************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में रतसिया रोड पर अंग्रेजी शराब भट्टी के पास मंगलवार की सुबह पुआल के ढेर से एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना रामपुर बुजुर्ग स्थित पुलिस चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुआल की ढेर से बाहर निकालकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।युवक नीले रंग का जीन्स पैंट, शर्ट व ब्राउन रंग का जैकेट पहना हुआ है।इसके गले मे बैगनी रंग के मफलर लिपटा है।इसका उम्र लगभग 40 वर्ष होगा।
थानाध्यक्ष बनकटा बरजोर सिंह ने बताया कि रामपुर बुजुर्ग मे एक युवक का शव मिला है जिसका शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।