कोटेदार के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस-गौतम प्रसाद
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। क्षेत्र के ग्राम बेलपार पंडित स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में भाटपार रानी कोटेदार संघ के अध्यक्ष गौतम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक कर शाहजहां पुर के कोटेदार विरेन्द्र यादव के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने के साथ ही शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शाहजहांपुर जनपद के कोटेदार वीरेंद्र यादव के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित कोटेदारों ने दो मिनट मौन रह कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक सभा में कोटेदारों ने वीरेंद्र यादव के हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनके परिजनों को पच्चीस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग सरकार से की।
शोक सभा में प्रमुख रूप से कृष्णा पांडेय, सिंधु मिश्र, अशोक राय, रमेश यादव, राजेंद्र प्रसाद, सुशील कुमार, सुरेश राय, व्यास मुनि, यादव राजेश, कुमार दुबे, उदय चंद, कुरेशा खातून, मुन्ना सिंह, शोभा देवी, संतोष, हरेंद्र शर्मा, राम नक्षत्र, अशोक पटेल, राहुल प्रसाद, दिलिप ओझा,ओम प्रकाश शाही, शाहजहां एवं अनिल गुप्ता उपस्थित थे।