यूपी के सुल्तानपुर जिला मे मंगलवार को चलती ट्रेन मे चाक़ू मार घायल कर मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के विधायक मन्नू अंसारी के गनर से कार्बाइन छीन ली गयी थी।इस मामले मे पुलिस ने वांछित का स्कैच जारी किया है
घटना के समय मौजूद लोगो एवं घायल कांस्टेबल की निशानदेही पर पुलिस ने यह स्कैच बनाया है।स्कैच के निचे मोबाइल नंबर दिये गये है जिस मे लिखा है कि वांटेड के बारे मे जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा एवं सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरष्कृत भी किया जायेगा। सुल्तानपुर तथा आज़मगढ़ पुलिस इस स्कैच को सरकुलेट किया है जिससे आरोपी के बारे मे जल्द से जल्द पता लगाया जा सके ।