आज़मगढ़ जिले का एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार,15 नवम्बर से शुरु होसकता है उड़ान।
*************************

रिपोर्ट: असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■■

आज़मगढ़ — जिले के मंदूरी एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। ADM प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया की 15नवम्बर तक उड़ान शुरु हो सकती है। इस एयरपोर्ट का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया गया है आज़मगढ़ एयरपोर्ट की उड़ान शुरु होने से मंडल के लोग जो खाड़ी देशो मे रहते है उनको राहत मिल सकती है
उड़ान के लिए डी.जी. सी.ए से लाइसेंस की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है।
बताते चले कि प्रदेश कि पूर्ववर्ती सपा सरकार ने वर्स२००५ मे हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव दिया था।जिसके बाद हवाई पट्टी का निर्माण शुरु हुआ था।

वर्ष 2017 मे योगी सरकार के आने के बाद इस एयरपोर्ट का प्रदेश रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत विस्तारीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।

आज़मगढ़ मंडल के बड़ी संख्या मे लोग विदेश मे रहते है,इस एयरपोर्ट कि उड़ान शुरु हो जाने से उन लोगो का समय व पैसा दोनो कि बचत होगी।

Share.