दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण का लेवल हाई है। मंगलवार सुबह से ही स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है। AQI 400 के पार चला गया है।
माना जा रहा है कि कमजोर हवाएं, पराली का धुआं लेकर आ रही हवाएं और छठ पर हुई आतिशबाजी की वजह से दिल्ली-NCR का यह हाल हुआ है। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 437, नोएडा में 431 और गाजियाबाद में 408 नोट किया गया है।

फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर अधिक और इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली रहा। स्थिति यह है कि दिल्ली में 24 घंटे का औसत एयर इंडेक्स भले ही गंभीर श्रेणी से चार पायदान नीचे बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर रहा, लेकिन आधी से ज्यादा दिल्ली में हवा गंभीर श्रेणी में रही। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 357 था।लोगों के लिए सलाह
सार्वजनिक परिवहन और साइकिल का इस्तेमाल करें।

Share.