ग्राम पाण्ड़ौरी में प्रधान और सफाई कर्मी की मनमानी से परेशान ग्रामीण
रिपोर्ट : राजीव कुमार focusnews24x7
■■■■■■■■
उत्तर प्रदेश की झांसी जिला तहसील मोंठ ग्राम पाण्ड़ौरी सफाई कर्मी ना आने से लोगों को खुद करनी पड़ती है नालियां सफाई और ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते लोग परेशान हैं कई बार प्रधान से भी बोला और प्रधान ने देखा भी है फिर भी कुछ नहीं कर पाए प्रधान ने नाली का पानी निकालने के लिए गड्ढे भी खुद वाया जिससे खुद प्रधान के खास आदमी ने बंद कर दिया अब पानी निकालने की लोगों को काफी परेशानी हो रही है सफाई कर्मी कभी आती नहीं है लोगों की परेशानियां इसी तरह बढ़ती रहती है दीपावली के अवसर पर भी नालियों की नहीं हो सकी सफाई