ब्राह्मणों पर टिप्पणी कर विवादों में आने के बाद भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) ने अब सामाजिक मंच से हुंकार भरी है। प्रीतम लोधी ने बुधवार को ग्वालियर में ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) के बैनर तले मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ब्राह्मणों का आदर किया है और करता रहूँगा। प्रीतम लोधी ने कथावाचक बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर पलटवार करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मेरे सामने आकर वो दिखा दें तो मैं जानू।

भाजपा से निष्कासित किये गए प्रीतम लोधी (Expelled BJP leader Pritam Lodhi) ने अब ओबीसी, एससी समाजों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अब किसी राजनीतिक मंच पर नहीं जाउंगा बल्कि निचले और गरीब तबके को एक जुट कर उनकी लड़ाई लडूंगा। उन्होंने कहा कि मुझपर ब्राह्मण समाज ने नहीं राजनैतिक पार्टियों ने एफआईआर कराई हैं। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूँ।

प्रीतम लोधी ने कहा कि मैंने कुछ तथाकथित लोगों के लिए कह दिया तो मुझपर एफआईआर कराई गई लेकिन कथावाचक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से मुझे कुचलने की बात कही अपने समाज को उकसाया तो उनपर एफआईआर क्यों नहीं हुई

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham) के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए खुली चुनौती देते हुए कहा कि प्रीतम लोधी कोई छोटा आदमी नहीं है, वो मेरे सामने ही आकर दिखा दें तो मैं जानू।

Share.