मध्य प्रदेश :  आज लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश के आगर- मालवा जिले में पदस्थापना स्थल और निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर एक पंचायत सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है।निलंबन अवधि में पंचायत सचिव सूर्यवंशी को मुख्यालय जनपद पंचायत आगर रहेगा तथा निलंबन अवधि में शासन नियमानुसार वेतन-भत्ते देय होंगे।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अर्जित अवकाश का भुगतान ना करना, अनियमितता एवं रिटायर कर्मचारी राजेंद्र सिंह कछवाहा से अभद्रता की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे एसके शर्मा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। छतरपुर कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर ने एस के शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।शर्मा वर्तमान में शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं

गुना जिले में बाढ़ राहत क्षतिपूर्ति सर्वे में लापरवाही बरतने वाले गड़लागिर्द के पटवारी गजेंद्र सेन को प्रभारी कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे पिपल्या के पटवारी योगेश सहगल को गुना अटेच करने के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जिले में बाढ़ में राहत को लेकर नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिया गया है। हर विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है

ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने वार्ड क्रमांक 58 व 59 में गंदगी मिलने पर जोनल हेल्थ आफिसर प्रशांत को निलंबित कर दिया, वहीं डब्ल्यूएचओ लाखन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दूसरी ओर उपायुक्त स्वास्थ सत्यपाल सिंह चौहान ने भी गंदगी मिलने पर डब्ल्यूएचओ भगवान दास सहित तीन सफाई मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा

 

 

Share.