जालौन। एचसी कांवेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं कक्षा में सम्मान प्राप्त करने वाले छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह हरिश्चंद्र पैलेस में संपन्न हुआ। जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

 एचसी कांवेंट स्कूल के परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा मौजूद रहे। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन परीक्षाओं के दौरान करते हैं। उस प्रदर्शन का पारितोषक उन्हें परीक्षाफल वितरण के दौरान मिलता है। वहीं सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि सभी बच्चे किसी न किसी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते है। बस उनके हुनर को पहचानने की आवश्यकता है। बच्चे की जहां रूचि हो उसे उसी दिशा में आगे ब़ढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस दौरान पीजी से सृष्टि, अविक एलकेजी, हर्ष यूकेजी, हैदर हसन कक्षा 1, चिराग सेंगर कक्षा 2, सार्थक कक्षा 3, सौर्या कक्षा 4, हरिओम व हैदर कक्षा 5, अक्षय कक्षा 6 ने अपनी अपनी कक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा शील्ड व मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार एवं शिवानी ने किया। अंत में प्रधानाचार्य नंद कुमार राठौर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संजू खत्री, राजा सिंह सेंगर, रामकुमार गुप्ता, सरबर अली, राघवेंद्र सेंगर, मंगल सिंह चौहान, पप्पू चौहान, ऋतु चौहान, संजय प्रधान गधेला आदि मौजूद रहे

Share.