अमीटा में सेवा पखवाड़ा – स्वच्छता अभियान
■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्टर :प्रदीप शिवहरे
■■■■■■■■■■■■■■
जिला (जालौन ) ब्लॉक कोच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमीटा में सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में ग्राम अमीटा के कुआं की साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम के कुछ समाजसेवी द्वारा कुओँ की साफ सफाई की गई जिसमें समाजसेवी पूरन लाल प्रजापति, मनोहर सिंह सविता, कल्याण सिंह निरंजन ,महेंद्र कुमार सविता, कौशल किशोर (नेकसे काका) सुरेंद्र पटेल रचित पटेल ,कमलेश पटेल, करणवीर सिंह लंबरदार ,दिलीप याज्ञिक, मयक प्रजापति, छोटू प्रजापति, हिमांशु राठौर, गुनगुन सविता, बुद्ध सिंह प्रजापति मास्टर साहब, राजेंद्र नन्ना, आदि ग्रामवासी मौजूद रहे