श्रीगुरु हरिकिशन कॉलेज झांसी मे विधार्थियों ने मनाया शांति दिवस*

■■■■■■■■■■■■■■

  रिपोर्ट : दीपक खरे 

■■■■■■■■■■■■■■■

*विभिन्य देशो के राष्टध्वज लेकर शांति का संदेश देते विद्यार्थी*

झांसी बुधवार को श्री गुरु हरि किशन कॉलेज मे विश्व शांति दिवस मनाया गया

इस अवसर पर राष्टीय सेवा योजना व महाविद्यालय मे विद्यार्थियों ने विभिन्य देशो के ध्वज को बनाकर उनको प्रदर्षित कर विश्व में फैली स्वार्थ पूर्ण घृणा और हिंसा के कारण उत्पन्न अशांति को दूर कर रैली के माध्यम से शांति का संदेश दिया

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जयश्री देसानी के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधीर त्रिपाठी जी, के• गुप्ता ,डॉ अदिति बबेले, अनुराधा झा ,जयपाल भूसारी ,डॉ सुनीता जैन, जगमोहन सेन, रुबी बर्मा, अंजलि मिश्रा ,प्रिंयका खरे ,रामजी मानीषा, रमेश ,रामकुमार ,आर्चना दुबे आदि उपास्थित रहे

वही श्रेष्ता ने रैली का संचालन किया डॉ नेहा जेन ने आभार ब्यक्त किया

झण्डा प्रतियोंगिता मे सौम्या खरे प्रथम स्थान पर रही

विभिन्य देशो के राष्टध्वज लेकर शांति का संदेश देते विद्यार्थी

बर्षा पाल द्वितीय स्थान पर रही तथा बिभातना तृतीय स्थान पर रही

दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस ( world peace day ) के तौर पर मनाया जाता है। दुनिया के तमाम देशों और लोगों के बीच शांति के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1981 से इस दिवस की शुरुआत की

इस साल की थीम है – “End racism. Build peace” । यानी जातिवाद को खत्म करें, शांति को प्रोत्साहित करें। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि सही मायने में शांति का मतलब सिर्फ हिंसा न होना ही नहीं है बल्कि ऐसे समाज का निर्माण करना भी है जहां सभी लोगों को लगे कि वे फल-फूल सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं। एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां सभी के साथ उनकी जाति की परवाह किए बिना समान व्यवहार किया जाए

Share.