मोठ: ग्राम साकिन में पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

■ ईद मिलादुन्नबी पर शरबत और बिरयानी के लगाए गए स्टॉल

मोठ से बड़ी खबर

थाना क्षेत्र समथर के ग्राम साकिन में पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन बारह रबी उल अव्वल बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया, जो बज्मे इस्लाम से शुरू होकर मूसा गार्डन, नई बस्ती से होते हुए इमामबाड़ा जामा मस्जिद पर जाकर संपन्न हुआ।

जुलूस में घोड़े और डीजे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं के लिए कई स्थानों पर स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें पेप्सी, शरबत और बिरयानी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में हाफिज नौशाद चिश्ती, मकबूल खान, निसार खान, वरिष्ठ समाजसेवी रब्बानी मास्टर, महमूद नेता, बीएसपी नेता जहीर खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य जैनुल आबेदीन, मुजीब खान, अनवर खान, एहसान खान, इरफान खान, सईद खान, हक्कानी खान सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोग मौजूद रहे।

मोठ से संवाददाता जहूर अहमद खान की रिपोर्ट।

Share.