रामपुरा व नदीगांव पुलिस पकडे वारंटी और की वैधानिक कार्यवाही
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्दैशन मे रामपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैस की टीम ने 02 वारंटी वाहिद पुत्र खलील खां, संजू खटीक खटीक पुत्र कन्हैया लाल निवासी रामपुरा को गिरफ्तार किया।
तो थाना नदीगांव पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त 1. अनरक सिंह पुत्र अरफीलाल नि0 ग्राम गिदवासा थाना नदीगांव 2. रामकुमार पुत्र रामदीन नि0 ग्राम तजपुरा थाना नदीगांव को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की ।