रक्सा पुलिस को एक पच्चीस हजार का वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी
रिपोर्ट : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
रक्सा(झांसी)। झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक झांसी नगर राधेश्याम राय और डिप्टी सदर पुलिस अवनीश कुमार गौतम के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष रक्सा अरुण कुमार तिवारी की देखरेख में रक्सा पुलिस ने एक पच्चीस हजार का वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है
रक्सा पुलिस ने ग्राम खैरा टपरा में अपने मुखबिरों के फैलाए नेटवर्क की सटीक सूचना पर अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी खैरा टपरा को दविश देकर उस समय धर दबोचा जब वह कहीं भागने की फिराक में था।
19 दिसंबर को रक्सा पुलिस द्वारा केस नंबर 1145/03 व मुकदमा अपराध संख्या 123/03 धारा 39,40/498 भारती दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र कल्लू यादव उम्र करीब 55 वर्ष बताई गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी के साथ सब इंस्पेक्टर आशीष धामा कॉन्स्टेबल 458नीलेश कुमार तिवारी ने गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।