ओपन जिम निर्माण मे गंभीर अनियमितताएं फिर भी जल्दबाजी में भुगतान प्रक्रिया चर्चा में…
रिपोर्ट : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
गुरसरांय (झांसी)। नगर पालिका परिषद गुरसरांय द्वारा ओपन जिम निर्माण काम में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही है और यह सब कुछ आर्थिक घोटाला के चलते काम होना उभर कर सामने आ रहा है पूरी साल और इसके पहले भी कभी जो जल्दबाजी में रनिंग पेमेंट ठेकेदारों के नहीं किए जाते थे
लेकिन चर्चा है कि ओपन जिम निर्माण में नगर पालिका के चुनाव को देखते हुए आनन फानन काम की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए रनिंग पेमेंट कर दिया गया है और वह बहुत जल्दबाजी में स्टीमेट के मुताबिक मौके पर काम को नहीं किया जा रहा है
जिसका जिंदा प्रमाण मौके की समाचार पत्र में छपी तस्वीर खुद बयान कर रही है और यह तस्वीर 19 दिसंबर 22 की है जबकि निर्माणाधीन उक्त निर्माण काम का बताया गया है कि रनिंग पेमेंट भारी धनराशि कर दी गई है टेंडर से लेकर भुगतान और काम में इतनी जल्दबाजी का कारण सिर्फ और सिर्फ सरकारी धन का कैसे दुरुपयोग किया जा सके का पूरा खेल गुरसरांय तालाब पर बन रहे ओपन जिम निर्माण में देखा जा सकता है इस काम में प्लर की गुणवत्ता से लेकर बांध के ऊपर पक्का समतलीकरण और जो ग्राउंड में नीचे दीवाल बनाई गई है उसके सटे हुए बांध स्थल में पूरे की पूरा कई जगह खाली स्थान दिख रहा है जो बांध पर इस निर्माण काम की उम्र पर सवाल खड़ा कर रहा है कि कहीं साल भर के भीतर यह काम धराशाई ना हो जाए क्योंकि तालाब में पानी भरा रहता है और जब भी हल्का पानी ऊंचे स्तर पर पहुंचेगा और खोखली मिट्टी ज्योंही बैठेगी बाउंड्री से लेकर ग्राउंड अपने में स्वत: धसक जावेगा
इस प्रकार इस पूरे काम में छेद ही छेद नजर आ रहे हैं और स्पष्ट प्रतीत हो रहा है की मोके की तुलना में कागजों में एस्टीमेट आदि अभिलेखों को रबड़ की तरह तानकर काम दर्शा कर फर्जीवाड़ा हो रहा है इस काम में अवर अभियंता से लेकर टेक्निकल टीम और अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं कस्बे की जनता ने जिला प्रशासन से लेकर शासन से इस संबंध में उच्च स्तरीय टेक्निकल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।