बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ओवरलोड वाहनों से वसूल

 

एक लाख का जुर्माना

 

एआरटीओ ने फिर चलाया वाहन चेकिंग अभियान

 

जालौन (उरई)। एआरटीओ ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर जा रहे दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। ओवरलोड वाहनों पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया ।

 

ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसके बाद भी ओवरलोडिंग थम नहीं रही है। मंगलवार की सुबह एआरटीओ विनय कुमार पांडेय की टीम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान ओवरलोड मौरम व ईंट लादकर जा रहे दो ट्रक को पकड़ा गया। जब चालक से जरूरी प्रपत्र मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद टीम ने ओवरलोड ट्रक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस संदर्भ में एआरटीओ ने बताया कि दो ओवरलोड ट्रक पकड़े गए हैं। जिन पर 1 लाख 12 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। ओवरलोडिंग किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी।

Share.