लोकसभा चुनाव को लेकर 16 अप्रैल से लेकर 6 जून 024 तक चुनाव अधिकारियों से लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर की मीटिंग राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगी- जिला निर्वाचन अधिकारी

उरई. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नियुक्त किये गये जोनल / सेक्टर मजिस्ट्रेट, व्यय लेखा टीमों, माइक्रोआवजर्वर, पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बैठके राजकीय मेडीकल कालेज स्थित ऑडिटोरियम हाल में प्रस्तावित है। तत्क्रम मैं राजेश कुमार पाण्डेय, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जनपद-जालौन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजकीय मेडीकल कालेज स्थित ऑडिटोरियम हाल को दिनांक 16.04.2024 से दिनांक 06.06.2024 तक की अवधि के लिए पर्याप्त कुर्सियों, साउण्ड सिस्टम मय अतिरिक्त माईक प्रोजेक्टर, लाईट तथा सेन्ट्रल ए०सी० एवं समस्त आधार भूत सुविधाओं सहित अधिग्रहित करता हूँ एवं निर्देश देता हूँ कि प्राचार्य मेडीकल कालेज समस्त आवश्यक सुविधायें पूर्ण कराते हुए उक्त भवन मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को उपलब्ध कराना सुनिश्चित् करें।

Share.