स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे हुये सम्मानित आशुकवि कुडार रामनिवास तिवारी राष्ट्रीय संयोजक”
स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में “वृंदावनलाल से वृंदावनलाल वर्मा” नामक पुस्तक का विमोचन एवं संगोष्ठी में आशुकवि कुडार रामनिवास तिवारी को “भरपूर सम्मान मिला*” वही
- डॉ बहादुर सिंह परमार हिंदी विभागाध्यक्ष छतरपुर द्वारा अपनी पुस्तक साहित्य में महाराजा छत्रसाल” *सप्रेम भेंट कर भी सम्मानित किया
- डा. सरोज गुप्ता हिंदी विभागाध्यक्ष सागर ने भी अपनी *पुस्तक सप्रेम भेंट की।
इस सऺगोष्ठी में *लेखिका डा. दया दीक्षित डी ए वी कालेज कानपुर*,डा दयाराम बेचैन प्राचार्य डा. के एल बिंदु भोपाल, डा लखनलाल खरे पूर्व प्राचार्य डा जवाहर लाल द्विवेदी प्राचार्य यह राघौगढ़, डॉ एसके खरे सुश्री अंशु वर्मा भोपाल वरिष्ठ कवित्री डॉ पायल हिंदी विभागाध्यक्ष निवाड़ी डॉ नरेश सहगल प्राचार्य एवं निवाड़ी जिले के सभी सम्मानीय पत्रकार बंधु उपस्थित थे।