- गोपालदास सिरोठिया (रिटा.उपनरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस LIU हुये गोलोक वासी
- सफ़दरगंज नई दिल्ली अस्पताल मे इलाज के दौरान 11: 45 AM मंगलवार को ली अंतिम सांस
- अंतिम संस्कार यात्रा झांसी में 30th नवंबर को होगी।
मोहित सीरौठिया जी व शोकाकुल परिवार,
आपके पिता की मृत्यु की दुखद खबर को सुनकर सभी स्तंभ रह गये । हमारी focusnews24x7 टीम पर भी आपका व्यक्तिगत अमिट स्नेह भी था जब यह सुना कि आज दिनांक 29 th नवंबर 2022 का सफ़दरगंज नई दिल्ली अस्पताल इलाज के दौरान 11: 45 AM मंगल वार को स्वर्गवास हो गया गोलोक वासी गोपालदास सिरोठिया (रिटा.उपनरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस LIU ) का अंतिम संस्कार यात्रा झांसी में 30th नवंबर को होगी।
यह सुन अभी तक मैं नेक, दिलेर व्यक्तित्व, व पुलिस सर्विस के दौरान कार्य के प्रति तत्परता दिखाने मे योग्य व्यक्तित्व को अपने दिल से निकाल नहीं पा रहा हूँ। आपको हुए इस नुकसान के लिए मुझे खेद है।
आपके पिता जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वो हमसे अलग नहीं हुए हैं बल्कि हमारे दिल और दिमाग में हमेशा जिंदा रहेंगे। इस कष्टकारी समय में ईश्वर आपको इस गम से लड़ने की ताकत और हौसला दे।
ईश्वर की कृपा आपके परिवार पर बनी रहे और आपके पिता जी की आत्मा को शांति प्राप्त हो।
🙏🙏🙏 हमारी फोकस News24x7 टीम आपके स्नेहदिल व्यक्तित्व को हमेशा याद रखेगी।व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना🙏🙏🙏