वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी ने महकमे मे किये स्थानान्तरण
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
- कार्य करने वालो का वढाया उत्साह
- कार्य के प्रति उदासीनता वरतने वालो लगाया किनारे
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने पुलिस महकमे मे किया वदलाव । जिसमे
- ललितेश नारायण को चिरगांव से गुरसरांय का प्रभारी निरीक्षक वनाया।
- थानाध्यक्ष गुरसराय अरुण तिवारी को बडागांव जैसे महत्वपूर्ण कोतवाली की जिम्मेदारी सौपी।
- बडागांव से प्रमेन्द्र सिंह को चिरगांव कोतवाली की जिम्मेदारी दी।
- सदर बाजार झांसी थानाध्यक्ष रहे सुदीप मिश्रा को शिकायत प्रकोष्ठ भेजा
- उनकी जगह पर सीपरी थाने अतिरिक्त निरीक्षक रहे सुरेश कुमार को बिठाया।
- नरेन्द्र सिंह को नबाबावाद से ककरबई थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी।