ग्रामीण व स्कूल के बच्चों को गांव के मुख्य रास्ते में गंदे नाले के पानी से निकलकर जाने के लिए है मजबूर।
चिरगांव ब्लॉक के ग्राम पच्चरगड में गांव के अंदर मुख्य रास्ते पर गंदी नाले का पानी भरा होने के कारण ग्रामीण पर स्कूल के बच्चे उसी पानी में न कर कर जाना पड़ता है पर किसी की मृत्यु हो जाने के कारण शव यात्रा को भी उसी नाली के पानी में से निकाल कर ले जाना पड़ता है इसको देखते हुए ग्राम प्रधान ने ब्लॉक के सचिव को अवगत कराया
लेकिन सचिव का कहना है की गांव के लिए इतना बजट नहीं है जिस कारण यह कार्य नहीं करा सकते हैं कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव की मनमानी के कारण यह कार्य नहीं हो रहा है अगर इसका निर्माण पक्का ना हो सके तो कच्चा ही निर्माण करा दिया जाए जिससे ग्रामीणों व बच्चों को जाने में कोई दिक्कत ना हो