,चौकी प्रभारी डिप्टीगंज ने इण्टर कालेज के बच्चो और अभिभावको को बताये यातायात के नियम
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■
उरई जालौन यातायात माह नवम्बर के चलते चौकी प्रभारी डिप्टीगंज गौरव मिश्रा ने सरस्वती विद्या मन्दिर झांसी रोड के छात्रावास मे रहकर अध्ययन करने वाले छात्रो और उनके अभिभावको को यातायात के नियमो को बताया ।
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को वाहन न देने की सलाह अभिभावको को दी वही शराब पीकर,ड्राईव न करने, ड्राईव करते समय मोबाईल न चलाने, वाईक पर तीन सवारी न बैठने, हैलमेट पहिनने , सीट बेल्ट लगाने आदि की सलाह दी साथ ही साथ संस्कार युक्त शिक्षा पर भी उन्होने वल दिया।
इस दौरान पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया, राधारमण द्विवेदी, वीरविक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे!