कथावाचक साध्वी मिथलेश्वरी देवी ने संगीतमय रामकथा से भक्तों को किया मंत्रमुग्ध
रिपोर्ट: विनय पचौरी focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन उरई नगर कांग्रेस दफ्तर स्थल में चल रही श्री राम कथा मे कथा व्यास साध्वी मिथलेश्वरी द्वारा कथा का अमृत रसपान संगीतमय धुन के साथ किया जा रहा है । साध्वी मिथलेश्वरी देवी ने जब “बूढ़ी मां के नयनो की ममता कम नहीं होती” पर भजन सुनाया तो लोग भक्ति में मग्न हो गया । इसी क्रम में “समाचार जब शंकर पाय”, “मेरे मालिक की दुकान मे सबका जीवन भाग्य “सहित कई भजनो मे तो भक्त हैं भक्ति भाव मे डूब गए।
माता सती पर कथा में विस्तार से बताया और भक्तों को बताया कि पिता-पुत्र और पति मे से वैसे अगर किसी एक को चुनना हो तो पति को ही सर्वोपरि समझना चाहिए यह संगीतमय प्रस्तुति के साथ बताया गया।