एस.डी.एम ने आकर लिया ज्ञापन अनिश्चित कालीन धरना समाप्त`

रिपोर्ट  : पंकज यादव focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

सलेमपुर (देवरिया)। उप जिलाधिकारी के धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लेने के बाद भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया।

धरना कामरेड प्रेमचंद यादव की अध्यक्षता में हो रहा था जिसका संचालन कामरेड अनिल यादव कर रहे थे।
ज्ञापन में जरूरतमंद पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड जारी करने, सभी आवास विहीन लोगों को जांच कराकर आवास देने, वृद्धा, विधवा ,विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन हुए आवेदको को तत्काल पेंशन देने, सलेमपुर नगर और गांव को जोड़ने वाली टूटी हुई सड़कों का तुरन्त निर्माण करने, सहारा इंडिया, पीएसीएल, अलकेमिस्ट आदि अनेक चिटफंड कंपनियों द्वारा जमा किए गए पैसे का तुरन्त भुगतान कराने, बाढ़ से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री देने घोषणा के अनुसार बिजली देने आदि की मांगें थीं।
ज्ञापन देने वालों में सतीश कुमार, प्रेमचंद यादव, रामनिवास यादव, हरेकृष्ण कुशवाहा, संजय गौड़, बलविंदर मौर्या, अनिल यादव, नियाज़ अहमद, राम वचन, अजीत कुमार मौर्या, जयप्रकाश गुप्ता, मुकेश पासवान, शारदा प्रसाद, ब्रिज बिहारी, बाल गोविंद प्रसाद, संतोष कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।

Share.