एस.डी. एम. ने की राशन की दुकान की जांच।
*************************

रिपोर्ट  : असगर अली 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी, देवरिया तहसील क्षेत्र के बनकटा विकास खंड के परसिया छितनी सिंह गांव मे सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया।

जिसमे घटतौली और स्टाक मे कमी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया।
आइए बताते है क्या है पूरा मामला।
बनकटा विकासखंड के परसिया छितनी सिंह गाँव के ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत जिलाधिकारी देवरिया से की थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एस.डी.एम. भाटपार रानी संजीव उपाध्याय परसिया छितनी सिंह गाँव पहुचे। उन्होंने उचित दर राशन विक्रय दुकान की जाँच की।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि 4 महीने से गेहूं नहीं मिल रहा है और 2 महीने से कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। उप देवरिया जिलाधिकारी संजीव उपाध्याय ने स्टाक की जाँच की तो मौके पर स्टाक कम मिला।
उप जिलाधिकारी भाटपार रानी ने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध शिकायत की प्रारंभिक जांच की पुष्टि हुई है कोटेदार प्रेमचंद गुप्ता के विरुद्ध 3/7 मे मुक़दमा पंजीकृत करते हुए गबन की गयी राशि की वसूली की जायेगी।

मौके पर ग्राम प्रधान लालबाबू सिंह कुशवाहा ,सत्यम कुमार,शिव कुमार,सप्लाई इंस्पेक्टर एस.एन. सिंह व बहुत संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

Share.