पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराया उप जिलाधिकारी भाटपार रानी संजीव उपाध्याय ने 

रिपोर्ट  : असगर अली  

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी देवरिया मकर संक्रांति के सुबह उप जिलाधिकारी भाटपार रानी संजीव उपाध्याय अपने धर्म पत्नी के साथ गुठनी बिहार थाना क्षेत्र सुहगरा मे स्थित बाबा हंस नाथ मंदिर में हाजिरी लगाई ।

मंदिर के महंत अरविंद गिरी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराया।
सुहागरात धाम में स्थित बाबा हंस नाथ मंदिर का निर्माण द्वापर युग में राक्षस राज बाणासुर ने कराया था ।

बताया जाता है कि बाणासुर की साधना से प्रसन्न होकर साढ़े 8 फुट ऊंचा और2 फुट मोटा शिव लिंग प्रकट हुआ था जो आज भी मंदिर मे अपने मूल रूप मे मौजूद है।
यह मंदिर यू.पी.व बिहार के बार्डर पर स्थित है । इस बाबत उपजिलाधिकारी भाटपार रानी संजीव उपाध्याय ने प्रार्थना करते हुए बताया कि दोनो प्रदेश के लोगो पर बाबा की कृपा बनी रहे एवं सभी के यश वैभव मे बढ़ोतरी करे।

Share.