जिला जेल से विचाराधीन कैदी फरार।
*************************
रिपोर्ट : असगर अली
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
देवरिया जिला जेल से विचाराधीन कैदी फरार हो गया। कैदी फरार होने की जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
सूचना पर सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी जेल पहुंचकर मामले की जानकारी लिए। बृहस्पतिवार को जेल से रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरईपार लाला गांव निवासी अमन पांडेय् फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान मुलाकातियो के हाथ में लगने वाले मुहर को वह हाथ में लगा लिया और मुलाकाती बनकर फरार हो गया। जेल में कैदियों की गिनती कराई जा रही है फरार बंदी के संभावित ठिकानों पर पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
जेल अधीक्षक भोलानाथ मिश्र ने बताया कि पाक्सो के मामले मे अमन पांडेय विचाराधीन कैदी के रूप मे बंद था।वह किसी तरह मुलाक़ाती मुहर लगा कर फरार हो गया।