स्काउट गाइड जीवन का एक आवश्यक अंग-डॉ मिथिलेश कुमार सिंह
रिपोर्ट : असगर अली
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
मझौली राज/सलेमपुर (देवरिया)। “विद्यार्थी जीवन में स्काउट गाइड का बहुत ही महत्व है। यह जीवन का एक आवश्यक अंग है जो विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन जीने का ढंग सिखाता है। इससे विद्यार्थी अपने जीवन में साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति के काम आ सकता है।”
उक्त बातें प्रधानाचार्य परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पद से अपने संबोधन में कहीं।
वे बीएन इण्टर कालेज मझौली राज के प्रांगण मे आयोजित भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में बोल रहे थे। इसका समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षार्थियों को इस अवसर पर वक्ताओं ने स्काउट गाइड के बारे मे विस्तृत रूप से बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेल कूद के साथ दैवीय आपदा के समय मे टेंन्ट के साथ साथ नास्ता, भोजन आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त समाज की बुराई को अपनी अच्छाई से कैसे दबायें इसका विधिवत् प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती बिन्दु मल्ल, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष माधव सिंह, जिला मंत्री अभय कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य गण हरिकेश सिंह, दिनेश कुमार मिश्र, संतोष चौरसिया, विरेन्द्र कुमार गुप्त, दुर्गाशरण कौशिक, सेवा निवृत्त प्रवक्ता अखिलेश कुमार दूबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र भूषण सिंह ने की। स्काउट गाइड के प्रशिक्षक पीएल यादव, जिला प्रभारी स्काउट गाइड शैलेन्द्र यादव, तहसील प्रभारी स्काउट गाइड व विद्यालय स्काउट गाइड के वरिष्ठ प्रशिक्षक मसीउल्लाह खां, रमेश चन्द्र तिवारी, श्रीमती नीलम कुमारी शिखा साधवानी ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षित किया। इसमें राकेश कुमार दूबे, डा. क्षमानन्द, विपिन कुमार श्रीवास्तव, पारसनाथ कुशवाहा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, अमित शर्मा, ब्रजभूषण सिंह, सर्वे नाथ सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार यादव, सुनील सिंह, काशी नाथ मौर्य, विनय कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अजय कुमार, विपिन यादव, विनय गुप्ता, अभिषेक प्रताप मल्ल, गाइड ट्रेनर नेहा यादव, रूबीना खातून, शिवकुमारी यादव, आदि मौजूद् रहे।