शेर पर सवार होकर भक्तो को दर्शन देने निकली शेरा वाली मां
■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
मथुरा के वृन्दावन धाम की गिर्राज वाटिका मे श्री गिरधर गोपाल सेवा समिति द्वारा मां शेरावाली का दरवार सजाया गया
जिसमे अष्टमी के दिन विशेष झांकी का आयोजन किया गया! समिति सत्यानंद महाराज, नवीन उपाध्याय, अभिषेक उदैनिया, अंशु राघव, जितेन्द्र भारद्वाज, रविशंकर रिछारिया, गोल्डी भाई, पवन भारद्वाज, अर्पित उदैनिया आदि ने भजन संध्या का आयोजन कराया।
इस दौरान मां शेरो वाली मां शेर पर सवार होकर भक्तो को दर्शन देने निकली भक्तजनो ने उनकी आरती कर आशीष प्राप्त किया!