विद्युत् के संपर्क मे आने से एक व्यक्ति की मौत।
************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
भाटपार रानी(देवरिया) खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम कहुनिया कोठी के निवासी जज पांडेय पुत्र राम कृपाल पांडेय जिनका उम्र बत्तीस साल था।सुबह लगभग दस बजे घर से खेत के तरफ गये थे रास्ते के बगल मे ग्यारह हजार वोल्ट का खम्भा है,जिस पर लताये चढी हुई थी उसके संपर्क मे आने से विद्युत् के चपेट मे आ गये। कुछ देर के बाद गाँव का व्यक्ति देखा और शोर मचाया,तुरंत जज पाण्डेय को परिजन एवं गाँव के लोग अचेतावस्था मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भाटपार ले कर पहुँचे। ड्यूटी कर रहे डॉक्टर आबिद अली ने मुआइना कर मृत घोषित कर दिया।
यह सुनते ही घर वालो एवं शुभ चिंतको मे कोहराम मच गया।जज पाण्डेय पाँच भाईयो मे सबसे छोटे थे।मौके पर खामपार थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने सहयोगियों के साथ पहुँच कर त्वरित कार्यवाही मे जुट गये,शव का पंचनामा तैयार करा कर पोस्ट मार्टम हेतु भिजवाया। घरवालो का रो रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष उपस्थित परिजनो को समझाबुझाकर संतावना दिया।