अच्छे कार्य के लिए जाने जाते हैं थानाध्यक्ष समथर सत्य प्रकाश शर्मा
रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
जिला झांसी के कस्बा समथर मे एक वृद्ध माताजी थाने में किसी पारिवारिक समस्या को लेकर शिकायत करने थाना परिसर में आयी तत्काल थानाध्यक्ष की निगाह वृद्ध माताजी पर पड़ी और उन्होंने अपनी कुर्सी को छोड़ते हुए माताजी की ओर दौड़ कर आए माता जी को तत्काल कुर्सी पर सम्मान पूर्वक बैठाया तथा उन्होंने माताजी को साल एवं पैरों में चप्पल पहना कर मिठाई खिलाकर सम्मान पूर्वक उनकी समस्या का निराकरण किया
वृद्ध माताजी का नाम श्रीमती राजकुरा उम्र 80 वर्ष है माता जी को सकुशल घर तक पहुंचाया गया
आए दिन थाना अध्यक्ष द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है