नहीं रहे समाजसेवी भग्गूलाल बाल्मीक

  • मैला प्रथा समाप्त करने के अभियान की राज्य निगरानी समिति के सदस्य थे
  • बाल्मीकि समाज के उत्थान में योगदान और अस्पृश्यता के व्यवहारिक स्तर पर प्रभावी प्रतिरोध के लिये प्रख्यात थे भग्गूलाल बाल्मीकि।

उरई।बुंदेलखण्ड के बाल्मीकि समाज के बड़े नेता भग्गूलाल बाल्मीकि का गुरूवार को देहावसान हो गया। वे मैला प्रथा समाप्त करने के अभियान की राज्य निगरानी समिति के सदस्य थे। बाल्मीकि समाज के उत्थान में योगदान और अस्पृश्यता के व्यवहारिक स्तर पर प्रभावी प्रतिरोध के लिये प्रख्यात भग्गूलाल बाल्मीकि की समाजसेवी के रूप में गौरवशाली पहचान थी। उनके निधन से सामाजिक राजनीतिक जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है।

विज्ञापन

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

सूद स्किन क्लिनिक

पता न्यू युवराज मेडिकल स्टोर पीलीकोठी,कोंच बस स्टैंड के पास,उरई

दिन सोमवार व शुक्रवार,12 से शाम 5 बजे तक

मोबाइल फोन:  6387315113

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

Share.