श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ शिव पुराण कथा सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर- देवी ऋचा मिश्रा

भाटपार रानी/देवरिया स्थानीय उपनगर के रानी पोखरा पर श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक सुश्री ऋचा मिश्रा ने श्री राम कथा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का शिव पुराण कथा का रसपान कराया।

उपस्थित सभी महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने श्री शिव बारात की कथा सुनकर भाव विभोर हो गए और भक्ति में डूब गए ।

कथा प्रारंभ के पूर्व यज्ञ समिति के संयोजक व नगर पंचायत भाटपार रानी के अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्त

¤नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता शिक्षक एवं

¤शानदार वक्ता एवं कार्यक्रम के संचालक उदय नारायण सिंह झुना  यादव

¤श्री राम जानकी मंदिर समिति के प्रबंधक रामदरश गुप्त

¤डॉक्टर जयप्रकाश नारायण

¤ एडवोकेट भूपेंद्र सिंह

¤भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिचरन कुशवाहा

¤प्राचार्य विनय पांडे

¤सतीश बरनवाल

¤आर के हैंडलूम के प्रोपराइटर राजेश गुप्ता गुड्डू जी रौनियार विनोद रौनियार संजय जी रौनि यार  देवेश जी रौनियार विनोद रौनियार सुभाष जी रौनियार शैलेश जी रौनियार प्रेम रौनियार राजेश वर्मा विक्रांत वर्मा प्रेम सागर वर्मा राजेश जी बरनवाल मंटू बरनवाल कृष्णा चौरसिया एवं महिलाओं में रानी गुप्ता बबीता गुप्ता अक्षरा पांडे ममता सिंह मधु बरनवाल सावित्री गुप्ता गिरिजा देवी मुस्कान गुप्ता आदि हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शिव पुराण कथा  सुनकर आनंदित हो रहे थे।

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक ऋचा मिश्रा सहित अनेकों भक्तों ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन की उसके बाद कथा प्रारंभ हुई अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक रिचा मिश्रा के द्वारा शिव बारात की कथा प्रारंभ हुई तो सारे दर्शक आनंदित हो गए हैं वह खुशी से झूमने लगे।

उन्होंने बताया कि ईश्वर की प्रति आस्था संशय से नहीं बल्कि समर्पण से मिलती है परिस्थितियों चाहे जो भी हो लेकिन आप अपने विश्वास को ईश्वर के प्रति लगाए रखिए भगवान आपकी जरूर सुनेंगे और आपकी सारी कामनाएं पूर्ण होंगे।

भगवान शिव बड़े भोले हैं और अपने सभी भक्तों की मुरादे पूरी करते हैं इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष  श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share.