आरक्षी मनीष शुक्ला की पदोन्नति होने पर स्टाफजनो ने दी वधाई
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
उरई जालौन बिजली चोरी निरोधक दस्ते मे कार्यरत आरक्षी मुनीश शुक्ला की हुई पदोन्नति,बने मुख्य आरक्षी।
पदोन्नति होने पर उनके उच्च अधिकारियो ने फीती लगाकर नयी जिम्मेदारी दी, साथ ही उन्हे वधाई दी।
इस दौरान उपस्थित रहे सब इंस्पेक्टर पवन जायसवाल, उप निरीक्षक हरिहर सिंह, उपनिरीक्षक सूर्यप्रताप पटेल, मुख्य आरक्षी श्रीचंद राठौर , मुख्य आरक्षी संजय, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र राठी आदि।